वरीय संवाददाता अंकित सिंह.
भरगामा। जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या दस के नवनिर्मित पुल से उत्तर एक बालक का सड़ा गला अवस्था में शव पानी के तेज बहाव में आकर एक झाड़ी में फंस गया। जिसकी जानकारी मिलते हीं ग्रामीण की भीड उमड़ पड़ी। स्थानीय ग्रामीण के अनुसार शव दस से पन्द्रह दिन पुराना लग रहा है। शव 80% सड़ चुका है।
लोगों ने बताया ऐसा लगता है कि बालक का मौत पानी में डूबने के कारण हुई होगी। पानी के अत्याधिक दबाव के कारण सभी नहर व कैनाल में पानी छोड़ा गया। व पानी के तेज बहाव में भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या दस में आकर फंस गया।
वहीं भरगामा पुलिस ने शव को बरामद किया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कुछ दिनों पूर्व नेपाल में तेज बारिश हुई थी। जिससे बैराज में पानी का दबाव काफी बढ़ गया था। व सभी नदी नहर में पानी छोड़ा गया। पानी तेज बहाव के कारण नेपाल क्षेत्र से बहकर शव नहर के रास्ते भरगामा थाना क्षेत्र में आ गया। जिसकी कोई पहचान नहीं हो पा रही है।
