भागलपुर:पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयन्ति कांग्रेस ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।

Rakesh Gupta

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी जी की जयन्ति विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत विधायक अजीत शर्मा ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि राजीव गाँधी एक युगान्तकारी नेता थे। उन्होने अपने कार्यकाल में संचार क्रान्ति की शुरूआत की जिसकी वजह से आज जीवन के हरेक क्षेत्रों में कम्प्यूटर के इस्तेमाल ने पूरे भारत को बदल दिया।

 

उन्होने संविधान में संशोधन कर पंचायतीराज व्यवस्था एवं नगर निकायों को शक्ति सम्पन्न बनाया। पंजाब में आतंकवाद का खात्मा एवं असम में शान्ति की बहाली में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा। स्व० राजीव गांधी जी साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द के प्रबल समर्थक थे इसलिए उनकी जयन्ति को पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है स्व० गाँधी का संदेश देश की भावी संतति को हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

 

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द विपिन बिहारी यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष सुनन्दा रक्षित, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, पूनम मिश्रा, सुषमा देवी, बाबर अंसारी, अरविन्द झा, रमीज राजा, रवि कुमार, बन्टी कुमार दास, बीबी नासरीन, राजेश रंजन राजू, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार, मो० नौसाद, रवि हरि, जाबीर अंसारी, जफर आलम, महानन्द झा, सैफल्लाह अंसारी, राणा विश्वास, प्रदीप कुमार इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Share This Article