पटना:जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह जल संसाधन विभाग एव सूचना एबं जन संपर्क विभाग के मंत्री माननीय संजय झा से शिष्टाचार मुलाकात किया गया जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया गया। पटना सहिब बिधान सभा जदयू संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई इसमे मुख्य रूप पटना महानगर जदयू उपाध्यक्ष सह सेक्टर प्रभारी गुरुगोविन्द सिंह गुड्डु पाठक उर्फ ब्रजेश पाठक, पटना महानगर जदयू महासचिव सह सेक्टर प्रभारी गर्दनीबाग सह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश महासचिव सनोबर खान, पटना महानगर जदयू सचिव रवि विश्वकर्मा,जदयू के वरिष्ठ नेता भोला प्रसाद अम्बष्ठ आदि पटना साहिब के जदयू कार्यकर्ता ने मुलाकात कर पटना साहिब के बारे में एबं समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे कार्यकर्ताओं के बारे में अवगत कराया।