सिवान महावीरी विद्यालयों के पूर्व छात्रों का दिल्ली-एनसीआर में सम्मेलन संपन्न

Rakesh Gupta

 

सिवान : दिल्ली-एनसीआर में निवास करने वाले बिहार-झारखंड के विद्या भारती विद्यालयों के स्वावलंबी पूर्व छात्रों का गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्ली में एक भव्य और ऐतिहासिक सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में सिवान के विभिन्न महावीरी विद्यालयों के दर्जनों पूर्व छात्रों ने भाग लिया।

 


इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में आए पूर्व छात्र भैया बहनों का मार्गदर्शन विद्या भारती के पालक अधिकारी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल जी एवं विद्या भारती बिहार – झारखंड के संगठन मंत्री ख्यालीराम जी किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेर विद्या मंदिर के पूर्व छात्र व दिल्ली विश्वविद्यालय के करोड़ीमल काॅलेज के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ राकेश पाण्डेय ने किया। सम्मेलन की सारी व्यवस्था विद्या मंदिर, बेतिया के पूर्व छात्र व गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्ली के निदेशक डॉ ज्वाला प्रसाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

 

विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद्, सिवान के संयोजक समर प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मेलन में सिवान महावीरी विद्यालयों के पूर्व छात्र भैया बहनों की अच्छी खासी संख्या रहीं। सम्मेलन का मंच संचालन सिवान महावीरी शिशु मंदिर के पूर्व छात्र व दिल्ली की प्रतिष्ठित विज्ञान शोध संस्थान, विज्ञान एकेडमी, नई दिल्ली के निदेशक डॉ बसु कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम में गाए जाने वाला सामुहिक गीत सिवान महावीरी शिशु मंदिर की पूर्व छात्रा बहन अंशुमाली सिन्हा ने प्रस्तुत किया।

 

इस मौके पर सिवान के कृष्णचंद्र गांधी मीडिया सेंटर के समन्वयक नवीन सिंह परमार, महावीरी विजयहाता विद्यालय के आचार्य रवि कुमार श्रीवास्तव,महावीरी विद्यालय के पूर्व छात्र व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत कुमार, फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर का प्राध्यापक भैया आयुष कुमार, भैया रितेश कुमार, भैया आशीष रंजन, भैया उत्पल कुमार सहित दो दर्जन की संख्या में सिवान महावीरी विद्यालयों के पूर्व छात्र भैया बहनें उपस्थित थीं।

Share This Article