मधेपुरा: हल्की बारिश ने शहर की बिगड़ी हालात,पूरा शहर हुआ जलमग्न, सदर अस्पताल में भी घुसा पानी, मरीजों को हो रही है भारी परेशानी….
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में अचानक हुई बारिश ने बिगाड़ी शहर की हालात,सदर अस्पताल में भी घुसा बारिश का पानी मरीजों को हो रही है भारी परेशानी.शहर में बाढ़ जैसे बना हालात.दरअसल नगर परिषद क्षेत्र में जगह जगह टूटा नाले की खुला ढक्कन में दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं लोग,शहर में कहीं भी जल निकासी की नहीं है मुकमबल व्यवस्था जिस कारण पूरा शहर हुआ जलमग्न.वहीं जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़क पर बह रहा है घुटने भर पानी आने जाने वाले राहगीर को भी हो रही है भारी परेशानी,
तो शहर में जगह जगह टूटा नाले की खुला ढक्कन में गिरकर लोग हो रहे हैं चोटिल.बता दें कि जहां मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र समेत पूरे जिला मुख्यालय में हुई हल्की सी बारिश ने शहर की सूरत बिगड़ कर रख दी है तो वहीं मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया है जिससे मरीजों को हो रही है भारी परेशानी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के आसपास घुटनों भर पानी जमा हो गया है जिसके बाद वहां मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पानी निकालने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर पंप के सहारे पानी निकासी की व्यवस्था किया जा रहा है.
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवनीत चंद्रा ने बताया कि अत्यधिक बारिश और सड़क ऊंची होने के कारण अस्पताल परिसर में हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है . लेकिन मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी निकाला जा रहा है.
Comments are closed.