समस्तीपुर: खानपुर बाजार स्थित सेवा एक्सरे एवं ब्लड जाँच घर खानपुर के द्वारा जाँच रिपोर्ट गलत देने से मरीज की बिगड़ी तबीयत….
पीड़ित परिजन ने चिकित्सा पदाधिकारी खानपुर को आवेदन देकर करवाई का किया मांग।
बिहार न्यूज़ लाईव/ अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित सेवा एक्सरे एवं जाँच घर का कारनामा हुआ बेनाकाव।गलत खून जाँच रिपोर्ट के कारण जा रही थी मरीज की जान।बताते चले कि रेबड़ा पंचायत के अंतर्गत गोटियाही निवासी रामबालक महतो के पुत्र रमेश कुमार महतो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह को एक लिखित आवेदन देकर सेवा एक्सरे एवं जाँच घर खानपुर बाजार के संचालक विनोद राय पर करवाई की मांग की है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मेरा भाई वीरेंद्र कुमार उम्र करीब 33 वर्ष का तबियत खराब रहने के कारण उसका इलाज पीजीआई,लखनऊ में चल रहा था।जहां से तबियत ठीक होने के बाद उन्हें अपने घर लाया गया।पुनः कुछ दिनों बाद उनका तबियत विगड़ने लगी तो उन्हें शोभन बड़गांव स्थित तन्नू हेल्थ केयर सेंटर पर ले जाया गया।जहां जांचोपरांत उपस्थित डॉक्टर महेश कुमार कंचन ने ब्लड की कमी को बताते हुए ब्लड जांच कराने को कहा।जिसके बाद उनके ब्लड की जांच सेवा एक्सरे जांच घर खानपुर बाजार में कराया।
जहाँ वीरेंद्र कुमार की जांच रिपोर्ट A पॉजिटिव होने का सर्टिफिकेट दिया गया।जिसके बाद ब्लड डोनेट हेतु अपने घर के पांच सदस्यों का ब्लड जाँच करवाया लेकिन किन्हीं का ब्लड A पॉजिटिव नहीं निकला।तब जाकर किसी संबंधी से उक्त ग्रुप का ब्लड उपलब्ध कराया।वहीं डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने के लिए ब्लड मैच कराया।जहाँ ब्लड मिलते ही ब्लड मिसमैच कर गया।तदोपरांत डॉक्टर महेश कुमार कंचन ने ब्लड चढ़ाने से मना करते हुए पुनः मरीज का ब्लड जांच करवाने को कहा।जिसके बाद समस्तीपुर शहर के एक जांच घर में वीरेंद्र कुमार का ब्लड जांच कराया जहाँ जांच में मरीज का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताया गया।
पीड़ित वीरेंद्र कुमार का भाई व राम बालक महतो का पुत्र रमेश कुमार ने बताया कि सेवा एक्सरे एवं ब्लड जांच घर खानपुर के द्वारा गलत रिपोर्ट दिए जाने के कारण मुझे करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।वही इसके कारण वीरेंद्र कुमार की और ज्यादा तबियत बिगड़ गई है।इसको लेकर रमेश कुमार ने एक लिखित आवेदन खानपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राणा नितेश कुमार सिंह को देकर बिना लाईसेंस चलाए जा रहे सेवा एक्सरे एवं ब्लड जांच केंद्र पर हर्जाना की मांग करते हुए जनहित में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।इस बाबत सेवा एक्सरे एवं ब्लड जांच केंद्र के संचालक ने बताया कि मेरे लड़के के द्वारा जांच की गई थी।जिसके द्वारा यह गलतियां हुई है।उधर खानपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है।और सेवा एक्सरे एवं ब्लड जांच घर के संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।स्पष्टीकरण के बाद जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।वही डॉक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि सेवा एक्सरे एवं ब्लड जाँच केंद्र के संचालक के द्वारा गलत जांच रिपोर्ट देने के विरूद्व में लिखित सूचना जिलाधिकारी समस्तीपुर एवं सीएस समस्तीपुर को देने की बात कहे।
अब देखना यह होगा कि कुकुरमुत्ते की तरह खानपुर बाजार में खुल रहे अवैध एक्सरे एवं ब्लड जांच घर पर क्या कार्रवाई होती है अथवा लोगों की जान खस्सी बकरे की तरह गमानी पड़ेगी।
Comments are closed.