*युवाओं को संस्कारवान जागरूक बनाने हेतु रैली निकाली
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/ (हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को गुर्जर समाज के हजारों युवाओं ने रैली निकाली। करीब तीन किलोमीटर लम्बी रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने गुर्जर एकता का संदेश दिया। इस मौके पर झंडे लहराते हुए वाहनों पर सवार समाज के युवक व लोग शामिल हुए। रैली रामगंज से रवाना हुई। वैशाली नगर देवनारायण मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान मुख्य मार्गों से गुजरी रैली में समाज के युवक व लोग नारे लगाते हुए चले। रैली का जगह -जगह पर लोगों ने स्वागत किया गया।
श्री देव सेना संगठन व गुर्जर समाज के अन्य सामाजिक संगठनों के लोग रामगंज के एचएमटी ग्राउंड में इकट्ठे हुए। यहां से पताकाएं लहराते और नारेबाजी करते हुए वाहन रैली के रूप में रवाना हुए। वाहन रैली रामगंज से प्रारंभ होकर, जीसीए चौराहा, रेलवे स्टेशन, गांधी भवन होते हुए वैशाली नगर देवनारायण मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान देवनारायण भगवान की जय, गुर्जर समाज एकता जिन्दाबाद के नारे भी लगाए।
रैली में गुर्जर समाज के नेता सौरभ बजाड़, मनोहर कुवाड़ा, आयोजक मोनू गुर्जर सहित युवा उपस्थित रहे. समाज के लोगों का कहना है कि सामाजिक कुरितियों को खत्म करने व युवाओं को संस्कारवान बनाने के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।
Comments are closed.