बिहार न्यूज़ लाईव / भागलपुर डेस्क: बिहार के उन 16 जिलों में शामिल है जहां एड्स के मामले अधिक है। इसी संदर्भ में जागरूकता के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के अधीन काम करने वाली बिहार राज्य ऐड्स कंट्रोल सोसायटी ने 16 जिलों में युवा महोत्सव के अंतर्गत मैराथन दौड़, रील मेकिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स जागरूकता करने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक सह भगलपुर जिला के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम महाविद्यालयों के स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके चयनित छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय या जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 24 अगस्त को प्रतिभाग कराया गया।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वप्रथम सीनेट सभागार में एनएसएस की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रति कुलपति का स्वागत किया गया तथा इस अवसर प्रति कुलपति एवम् पटना से आए राहुल कुमार और असीम झा ने कार्यक्रम के उद्देशय पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात् सुबह 8:00 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से मोहनपुर के लिए 5km मैराथन को प्रतिकुलपति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सीनेट सभागार में इकाई स्तर के नुक्कड प्रतियोगिता के चयनित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की गई।
जो निम्न है।
मैराथन में 10 विजेता हैं जिसमे पुरुष में प्रथम निर्मल कुमार,द्वितीय संतोष कुमार,तृतीय अभिषेक कुमार टीएनबी कॉलेज,चतुर्थ संतु कुमार जे पी कॉलेज एवं पांचवा स्थान टीएनबी कॉलेज के सरोज कुमार को मिला।
महिला ग्रुप में प्रथम स्थान सोनी प्रिया एमएएम,द्वितीय स्थान डॉली कुमारी एसएसवी कॉलेज,तृतीय स्थान पुष्पा कुमारी एम ए एम,चौथा स्थान नेहा कुमारी एस एम कॉलेज एवं पांचवा स्थान एम ए एम की साक्षी कुमारी को मिला।
जबकि नुक्कड़ नाटक में एसएम कालेज विजयी हुआ।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के डॉक्टर अंशु कुमार एवं सबौर कॉलेज के डॉक्टर राकेश रंजन को जिम्मेदारी दी गई थी।
Comments are closed.