बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क :अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खैरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित सिरोपट्टी सिरहा में आज मनरेगा योजना से बनने वाली कचरा प्रबंधन इकाई का विधिवत भूमि पूजन सह शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,पूर्व उप प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह,खैरी पंचायत के मुखिया मोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।इस शिलान्यास के अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति ने कहा कि गांव को साफ एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कचरा प्रबंधन ईकाई का 786602 रुपए की लागत से भवन निर्माण होना है।इसके निर्माण हो जाने से सूखे एवं गीले कचरा को अलग अलग करके प्रसंस्करण किया जायेगा।स्वच्छता कर्मी घर घर से कचरा उठाव करेंगे और उसका प्रसंकरण यहां पर होगा।
मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सिवेंद्र शर्मा,डॉक्टर लाल बाबू,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,नीरज कुमार सिंह,संजय कुमार,पंचायत समिति मनोज कुमार,चंदन कुमार,रामाशीष महतो,रामबालक राम,अरुण राम,पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।