भागलपुर: पुलिस ने 12 घंटे के अंदर लूट कांड का सफल उद्भेदन कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार….

Rakesh Gupta

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव/ भागलपुर, रविवार को भागलपुर पुलिस ने 12 घन्टे के अन्दर कांड का उद्भेदन किया। राकेश कुमार, पिता कुलदीप प्रसाद सिंह रतनपुर, थाना अमडंडा भागलपुर, उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, संग्रामपुर में सी० ओ० के पद पर कार्यरत हैं। राकेश कुमार दिनांक शनिवार को ऑफिस से घर आ रहे थे की समय करीब 10:30 बजे रात्रि में मनसर मोड (मधुसुदपुर थाना) से ठीक पहले अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर तथा मारपीट कर जख्मी कर मोटरसाईकिल, मोबाईल, टैब, एवं नगद दो ररुपये लूट लिये ।

 

इस संदर्भ में राकेश कुमार के लिखित आवेदन पर काण्ड पंजीकृत किया गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक भागलनपुर के द्वारा उक्त काण्ड का उदभेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।

 

गठित टीम द्वारा 12 घंटे के अंदर 02 व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने स्वीकारोक्ति बयान में लूट की घटना को कारित करने स्वीकार किये।बरामदगी में देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस – 01, मिसफायर – 02, खोखा -01, लूटी गई मोटरसाईकिल -01, लूटी गई मोबाईल-01 जप्त की गई। गिरफ्तारी में सन्नी कुमार, पिता रामधीन यादव,मनोहरपुर, थाना- मधुसुदनपुर,भागलपुर एवं विकास मित्रा पिता बिरेन्द्र मित्रा मनोहरपुर, थाना- मधुसुदनपुर भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।

 

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम की पु०अ०नि० आर्दश कुंदन, मधुसुदनपुर थाना, पु0अ0नि0 राकेश कुमार, मधुसुदपुर थाना पु०अ०नि० महेश कुमार, थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना । स०अ०नि०- कारू दास, मधुसुदपुर थाना , सशस्त्र बल मधुसुदपुर थाना मौजूद थे।

 

 

Share This Article