समस्तीपुर: खानपुर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने एक्साइज एक्ट के आरोप में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार…..
थानाध्ययक्ष ने सिरोपट्टी गाँव से एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार कर अभियुक्त को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाईव/ अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी पीटीसी 1275 अनिल कुमार व सशत्रबल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात एक्साइज एक्ट संख्या-116/20-टीआर न0-421/22 के वर्षो से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त स्वर्गीय लाली महतो उर्फ लाली पासी के पुत्र शंकर पासी उर्फ शंकरमहतो ग्राम-सिरोपट्टी को घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
वही एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्त शंकर पासी उर्फ शंकर महतो के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी अभियुक्त था।
जिसके विरूद्व एक्साइज कोर्ट समस्तीपुर से एनबीडब्ल्यू वारंट निकला था।जो वर्षों से फरार चल रहा था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान घर से ही शंकर पासी उर्फ शंकर महतो ग्राम-सिरोपट्टी से बीती रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.