सिवान में राजनीतिक हलचल तेज ,पूर्व एमएलसी के पुत्र लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
सिवान में राजनीतिक हलचल तेज ,युवा चेहरा पर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) लगा सकती है दांव,
पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे के बेटे शक्ति पांडे ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के किया सदस्यता ग्रहण
पटना ::बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 2024 का लोक सभा चुनाव है। लोकसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में बिहार के प्रमुख पार्टी कांग्रेस-बीजेपी,राजद ,जदयू , लोक जनशक्ति पार्टी के बड़े नेताओं जीत की कोशिशें और चुनाव की कसरत अभी से शुरू कर दी हैं। बिहार की राजनीति में नेताओं के बेटे और बेटियां अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए भी तैयार है। राजनीति में इनकी पैराशूट एंट्री नहीं हो ,इसलिए पॉलिटिकल ग्रूमिंग पहले से ही चल रही है। हालांकि इन्हें विरासत तभी सौंपी जाएगी, जब इनके पिता चाहेंगे। ये कहना गलत नहीं होगा कि लोकसभा 2024 एवं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक तौर पर नई पौध लगभग चुनावी विरासत को संभालने के लिए तैयार है।
इसमें से नया नाम शक्ति पांडेय का जुड़ चूका है।राजनीतिक एवं शिक्षित परिवार से सम्बन्ध रखने वाले पूर्व विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय (Ex MLC Tuna Ji Pandey) के दूसरे पुत्र शक्ति पांडेय ने अपनी राजनीतिक पिच तैयार कर ली है। समाज में सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में काफी समय काम कर रहे हैं, सिवान में भी लोगों की समस्याओं को लेकर काम करते हुए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।पूर्व एमएलसी तुना जी पांडे अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं। सिवान में राजनीतिक रूप से उनके समान विचार रखने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन से काफी नजदीक है। वर्तमान में मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब एवं उनके समर्थक के साथ उनकी गहरी राजनीतिक दोस्ती है। अगर सिवान लोकसभा की बात की जाए तो ब्राह्मण वोट 3 लाख और मुस्लिम वोट 3:30 लाख है। संभवता जिस पर चिराग पासवान की गहरी नजर है।राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कि शक्ति पांडे सिवान लोकसभा का सीट पर लोक शक्ति पार्टी रामविलास की तरफ से किस्मत आजमा सकते हैं।
पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे के बेटे शक्ति पांडे ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सदस्य ग्रहण कर लिया है।आपको बता दें कि इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनका सदस्यता दिलवाया है। वहीं सदस्यता दिलवाने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शक्ति पांडे ने कहा कि आज सभी युवा लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के विचारों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। यह पार्टी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।
वहीं आगे अपने पिता के ही नक्से कदम पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार के युवा दूसरे प्रदेशों में 200 से 400 की मजदूरी कर पेट पाल रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पाले हुए हैं। वहीं आगे नीतीश कुमार के नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनकी नीतियों में जब नाली गली योजना है। तब रोजगार का बात ही छोड़ दीजिए। सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं। 10 लाख क्या हम 20 लाख नौकरी देंगे। आज तक 20 लोगों को नौकरी नहीं मिला। आज बीएससी के अभ्यर्थी सड़कों और स्टेशनों पर एक लावारिस की तरह पढ़ परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री को आगामी बैठक की चिंता है कि इंडिया गठबंधन में क्या हमको संयोजक बनाया जाएगा या नहीं बनाया जाएगा।
जानें कौन है शक्ति पांडेय
देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म बिहार के सिवान जिले एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था।जीरादेई गांव से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर नेतावार गांव जिला सिवान में शक्ति पांडेय का जन्म 18 दिसंबर 1997 में हुआ था।उनके दादा स्वर्गीय राधेश्याम पाण्डेय एवं दादी नन्द कुमारी कुंवर शिक्षित परिवार से थे। शक्ति के दादा स्वर्गीय राधेश्याम पाण्डेय देहरादून के शुगर फैक्ट्री में मैकेनिक डिपार्टमेंट इंजीनियर थे। जिनमें चार पुत्र टुन्ना जी पांडे ,बच्चा पांडे ,धनंजय पांडे ,अभिषेक जी पांडे है। बड़े पुत्र टुन्ना जी पांडे एवं नयन देवी के प्रथम पुत्र शिवम् पांडेय एवं द्वितीय पुत्र शक्ति पांडे है। शक्ति पांडे बचपन से ही एकदम सरल स्वभाव के थे । मधुबनी से अपनी स्कूली शिक्षा और गोरखपुर से इंटर की पढ़ाई की है ।वर्तमान में वकालत की पढ़ाई कर रहे है। एलएलबी करने के बाद एलएलएम में पढ़ कर रहे हैं। पारस ब्रांड के नाम से मिल्क प्रोसेसिंग एवं माँ विध्यवासिनी,और तीसरी कम्पनी श्रीबालाजी पशु आहार का है। इन कंपनी के नाम से व्यापार भी चला रहे है ,जो गोरखपुर शहर में है।छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए सिवान के मैरवा में संस्कृति इंटरनेशनल के नाम से स्कूल खोले गए हैं। अपने मित्रो और समाज के बीच किसी भी विषय पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं ।आपदा प्रबंधन पर भी इनकी गहरी रुचि है , सरलता सहजता और बेदाग चरित्र ही इनकी पहली पहचान है ।उनके मधुर वाणी में संयम हमेशा देखने को मिलती हैं । फुटबॉल खेलने में भी एकदम फिट , प्रेरक वक्ता भी हैं ,इसी विशिष्ट गुणों के वजह से अपने समाज में लोकप्रिय युवा नेता के रूप में विख्यात है।