अररिया: कुख्यात अपराधी नीलेश उर्फ गुलशन को भरगामा पुलिस ने किया गिरफ्तार….

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा थाना पुलिस ने अंतरजिला के कुख्यात अपराधी नीलेश कुमार उर्फ गुलशन को गिरफ्तार कर अररिया न्यायिक हिरासत भेज दिया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि निलेश कुमार उर्फ गुलशन पर भरगामा थाना में कांड संख्या 237/18 एवं कांड संख्या 16/19 लूट एवं डकैती का मामला दर्ज है।

 

जबकि निलेश कुमार उर्फ गुलशन पर सुपौल जिला स्थित शंकरपुर थाना में लुट,डकैती एवं मधेपुरा जिला के कुमारखण्ड थाना में लुट,डकैती,हत्या और त्रिवेणीगंज थाना में लुट एवं डकैती कांड के अभियुक्त हैं।

 

निलेश कुमार उर्फ गुलशन वर्षों से फरारी जीवन व्यतित कर रहा था। गुप्त सुचना के आधार पर भरगामा थाना पुलिस ने निलेश कुमार उर्फ गुलशन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासील की है। अंतरजिला के कुख्यात अपराधी निलेश कुमार उर्फ गुलशन मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के बैरयाही गांव निवासी है। बताते चलें कि गिरफ्तारी अभियान में भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार,अजित चौधरी,गौरीशंकर यादव आदि शामिल थे।

 

 

Share This Article