सीवान:मैरवा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला युवा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार की संध्या पटना के ज्ञान भवन में आयोजित खेल सम्मान समारोह में सीवान की दो बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय श्रेणी के खेल सम्मान से सम्मानित किया गया.सम्मानित किए गए खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रतिभा दिखाने और ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राज्य के मेडल लगाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया |
बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव विशाल कुमार सिंह ने बताया की काजल कुमारी और गीता कुमारी बॉल बैडमिंटन के नेशनल प्लेयर है. इनके द्वारा कई गेम को खेला जा चुका है. ये खिलाड़ी महाराष्ट्र में आयोजित 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किए थे. जिसके उपलब्ध में सिवान के बॉल बैडमिंटन के इन दोनों खिलाड़ियों को बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान समारोह में नगद राशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया |
उल्लेखनीय हो कि अभी तक सिवान के सात बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को बिहार सरकार के द्वारा राजकीय खेल सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष भी दो बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने से जिले के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल हैं। जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि जल्द ही जिला मुख्यालय में एक समारोह आयोजित कर के दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
सिवान के दो बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिले इस सम्मान पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष मधुसूदन पंडित व जिला मंत्री इंदल कुमार सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह परमार , रोहित सिंह, इंग्लिश पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद, भाजपा नेता रमेश सिंह , मदन बैठा, कृष्ण सिंह, अशोक कुमार ,अंशु सिंह, सोनू सिंह, दीपू सिंह ,कल्लू पांडेय सहित कई सामाजिक व राजनैतिक लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए इन खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
Comments are closed.