Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

जमुई: पुलिस ने किया ऐसा काम हर कोई उसकी तारीफ कर ले रहा नाम, जागरूकता के लिए पुलिस की अनोखी पहल….

781

- sponsored -

 

बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क:  मृगांक शेखर सिंह/जमुई /पुलिस का नाम सुन आमजन को खाकी का चेहरा सख्त मिजाज का दिखाई देता है।कहते हैं कि पुलिस की दोस्ती अच्छी ना दुश्मनी। क्योंकि कई बार पुलिस द्वारा ज्यादतियों की तस्वीरें सामने आती है लेकिन इस बार जमुई में खाकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बिल्कुल अलग है।

 

इसमें यातायात के नियमों के पालन हेतु एक अनोखी पहल देखी गई।इसे देखकर हर कोई पुलिस के किए गए इस कार्यो की सराहना कर रहा है।आज के आडंबर से भरे भागती दौड़ती जीवनशैली में लोग अक्सर असहाय और जरूरतमंदों को देख अपना मुंह मोड़ लेते हैं। परंतु जिन्होंने देश सेवा करने की कसम खाई है वह अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं होते। हम बात कर रहे हैं

 

जमुई जिले के मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह एवं यातायात प्रभारी सदाशिव साहा की। यातायात प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे सदाशिव साहा अपने बेहतर कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। जिससे ना सिर्फ यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करने में उन्हें सफलता मिल रही है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर अपना दायित्व निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक तस्वीर कुछ बयां कर रहा है। बता दें की जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार साहा, मलयपुर थाना प्रभारी वीरभद्र सिंह के द्वारा जमुई जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत कटौना बाईपास मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

 

- Sponsored -

इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों का जांच भी किया। साथ ही पुलिस ने बिना हेलमेट के कई बाइक सवार को भी रोका। इस दौरान पुलिस की एक अनोखी पहल देखने को मिली।बता दें कि मलयपुर थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल किरण कुमारी गुप्ता ने बिना हेलमेट बाइक सवार युवक के कलाई में राखी बांधकर मिठाई भी खिलाई एवं उपहार में हेलमेट भी प्रदान किया। मौके पर मौजूद मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह एवं यातायात प्रभारी सदा शिव कुमार साहा एवं महिला कांस्टेबल किरण कुमारी गुप्ता ने बाइक सवार को हेलमेट उपहार स्वरूप दिया।राखी बंधवाते बिना हेलमेट बाइक सवार को डीएसपी ने कहा कि आज रक्षाबंधन है

 

बहन को क्या उपहार देंगे। इस दौरान बाइक सवार ने कहा कि मैं आज के बाद बाइक से जब भी बाहर जाऊंगा हेलमेट पहन कर निकलूंगा।बता दें कि पुलिस का नाम सुनते ही वर्दी का रौब काटते वर्दीधारी की छवि का दिमाग में उभरना लाजमी है।इतना ही नहीं वास्तविकता में भी कई दफा ऐसी वीडियो और तस्वीरें सामने आ जाती है जिसमें पुलिस या खौफ का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। लेकिन कभी-कभार पुलिसिंग की ऐसी तस्वीर भी सामने आती है जो लोगों को सुकून पहुंचाती है। कुछ ऐसा ही वाक्या जमुई में सामने आया है। जहां पुलिस ने अनोखी पहल की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।यह तस्वीर देख कर लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक सवार युवक हेलमेट उपहार के रूप में पाकार मलयपुर थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल किरण कुमारी गुप्ता से कलाई में राखी बंधवाकर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह यातायात प्रभारी सदाशिव साहा एवं महिला कांस्टेबल किरण कुमारी गुप्ता को यातायात के नियमों हेतु जागरूकता के लिए इस अनोखी पहल पर उनका हृदय तल से धन्यवाद दिया और बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का वादा भी किया।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More