फोटो 05 निरीक्षण करते लुलपति
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
कुलपतिम प्रोफेसर फारूक अली ने स्नातकोत्तर विभागों का निरीक्षण किया तथा शुक्रवार से होने वाली स्नातकोत्तर परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली।
कुलपति सर्वप्रथम अर्थशास्त्र विभाग में गये।वहां पर प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार गुप्ता ,,प्रोफेसर आर पी श्रीवास्तव और प्रोफेसर अरुण कुमार राय उपस्थित मिले।अन्य शिक्षक अवकाश पर थे।
राजनीति विज्ञान विभाग में अध्यक्षदौविभु कुमार और एक असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित थे ।परीक्षा नियंत्रक सह संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह साथ में ही थे और प्रोफेसर रणजीत कुमार कुलसचिव हैं।अन्य सबका सीएल था।
अंग्रेजी विभाग में भी सभी उपस्थित थे।इतिहास विभाग में अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद रजा को पी जी परीक्षा का केंद्राधीक्षक भी बनाया गया है।पी जी इतिहास विभाग में शुक्रवार से होने वाली परीक्षा के विषय में भी जानकारी लिये।
इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक सह संकायाध्यक्ष ,प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद भी मौजूद थे।
इसके पूर्व कुलपति ने रामजयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।सभी शिक्षक उपस्थित थे ।जो नहीं आये थे वे विधिवत आकस्मिक अवकाश पर थे। कुलपति ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति उत्साहवर्धक नहीं थी।
Comments are closed.