महाराजगंज/ सीवान महाराजगंज थाना क्षेत्र के चंदौली लूट पुलिस के लिए चुनौती बन गया था जिसका उद्भेदन 2 दिनों के अंदर पुलिस ने कर लिया।लूटी गई कुछ नगद समेत कागजात भी मिलने की बात पुलिस द्वारा बताई जा रही है।
बताते चलें कि अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी के साथ लुट जैसी घटना को अंजाम दिया गया था बैंक कर्मी से नगद सहीत टैब्लेट्स और बायोमेट्रिक मशीन निजी फोन लेकर अपराधी फरार हो गए थे। उसके बाद बैंक कर्मी द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने में जुटी। महाराजगंज थाना क्षेत्र के चंदौली चरव के पास घटी हुई थी जहां बंधन बैंक के कर्मचारी प्रमोद कुमार जो जनता बाजार बैंक में आ.रो. के पद पर कार्यरत है पैसा कलेक्शन कर बैंक पर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से बंधन बैंक का डायरी बंधन बैंक का फॉर्म आधार कार्ड साथ में लूट की गई 2000 रूपए नगद पुलिस ने बरामद किया है। जिन लोगों कि गिरफ्तारी हुई है वे संदीप कुमार यादव पिता प्रभु राय गांव चंदौली थाना महाराजगंज वहीं दूसरा इमरान अली गांव मझौली थाना बनियापुर जिला छपरा का रहने वाला है। दोनों को कागजी कार्रवाई कर सिवान न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद एक टीम गठित किया गया था जिसके बाद लगातार छापेमारी हो रही थी इसमें दो युवकों गिरफ्तार किया गया दोनों के पास से कुछ समान भी बरामद हुआ है। दोनों को जेल भी भेजा जा रहा है यही दोनों लुट वाले घटना में शामिल थे।
Comments are closed.