मधेपुरा :दरअसल मधेपुरा के कृष्ण गौशाला परिसर में शुक्रवार को समाजसेवी इंजीनियर कौशल यादव के नेतृत्व में महागठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक जो मुंबई में हो रही है उसके सफलता को लेकर श्री कृष्ण मंदिर में हवन जाप के माध्यम से गायत्री यज्ञ किया गया,इस मौके पर यज्ञ के आयोजन कर्ता इंजीनियर कौशल कुमार पूर्व प्रमुख शंकरपुर ने कहा कि इस देश की आत्मा भारत का संविधान और गंगा जमुनी तहजीब के रक्षार्थ हेतु गायत्री यज्ञ किया गया |
गायत्री यज्ञ के दौरान इंजीनियर कौशल कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को खत्म करने के लिए यह एक आध्यात्मिक सूक्ष्म प्रयास है, उन्होंने कहा नीतीश कुमार ही ऐसे शख्स हैं जो इस देश को बचा सकते हैं, देश में गरीबी बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है अभी तक के मानवीय इतिहास में नरेंद्र मोदी जैसे दानव पैदा नहीं हुआ था,इनका पूरा शरीर मानवीय खून से लथपथ है |
इस बार 24 के चुनाव में यदि इसे उखाड़ कर नहीं फेंका गया तो यह देश फिर से गुलामी की शिकंजा में फंस जाएगा इसलिए आज का यह गायत्री यज्ञ इसी दानवी शक्ति को उखाड़ फेंकने के लिए किया गया है, हमारे नेता नीतीश कुमार ही ऐसे शख्स हैं, जो इस समय में इस संकट से देश को बचा सकते है.वहीं हवन यज्ञ के कर्मकांड को रामचंद्र स्वामी ने कराया,| इस मौके पर उपस्थित तेजनारायण यादव, अभिमन्यु पटेल, संजीव कुमार, कृष्णा कुमार,देवांशु कुमार, निखिल सिंह यादव, मनोज यादव, रानी कुमारी, संतोष संगम ,बिट्टू रावण आदि मौजूद थे |