बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह. /अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय महर्षि मेही नगर गोलहा में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी कथित रूप से विगत पन्द्रह दिन से विद्यालय से गायब है। मगर प्रत्येक दिन प्रभारी प्रधानाध्यापिका का हाजरी पंजी में हस्ताक्षर दर्ज है।
चौकिये मत ऐसा देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक का फरमान उक्त विध्यालय में लागू होते नहीं दिख रहा है। मामले को लेकर मानुलहपट्टी पंचायत के गोलहा गांव के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिक्षा पदाधिकारी भरगामा सुषमा कुमारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया राजकुमार सहित जिला पदाधिकारी अररिया इनायत खां को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। गोलहा गांव निवासी अरुण ऋषि,संजू देवी,शुसील यादव,सुरेन्द्र यादव,संतोष कुमार यादव,अजय कुमार,दिव्यांशु कुमार,राकेश कुमार यादव,दिपन राम,राजेश कुमार यादव,गंगा सागर आदि का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय महर्षि मेही नगर गौलहा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी विगत पन्द्रह दिन से विद्यालय नहीं आई है।
आरोप है कि बगैर किसी अवकाश लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी विद्यालय से किस परिस्थिति में गायब है। जबकि शिक्षक हाजरी पंजी में प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी का उपस्थिति हाजरी दर्ज है। ग्रामीणों का कहना है आवेदन के साथ प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी का शिक्षक उपस्थिति पंजी में दर्ज हस्ताक्षर सहित जिला पदाधिकारी अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा को आवेदन दिया गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी का कहना है आवेदन दिया गया है। जांच की जाएगी। वहीं प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी का कहना है हम नियमित रुप से विद्यालय में उपस्थित हैं।