*गौ रक्षा व शहीद मेड़तिया राठौड़ो को श्रदांजलि दी गई
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) गौ माता की रक्षा के लिये मेड़तिया राठौड़ों का पुष्कर में मुगलों से विश्वविख्यात गौ रक्षार्थ युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं की स्मृति में पुष्कर में मंगलवार को जयमल न्यास व मां सावित्री सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पवित्र पुष्कर सरोवर के मुख्य गऊ घाट पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।
यहाँ पर समिति के लोगों ने तर्पण भी किया ।कार्यक्रम में नांद गौशाला के संत समताराम महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शहीद राजपूत सरदारों को तर्पण देकर श्रदांजलि अर्पित की गयी ।बाद में गऊ घाट पर श्रदांजलि सभा भी रखी गयी ।जिसमे अनेक राजपूत सरदार और गौभक्त मौजूद रहे । समताराम महाराज ने वीर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गायो की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्योछावर कर देना बहुत बड़ी बात है ।पुष्कर का यह गऊ घाट उन शहीदों की याद दिलाता रहेगा ।महाराज ने कहा कि सभी लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर गायो और पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिये ।
समाजसेवी भंवरसिंह पलाड़ा ने गऊ घाट पर वीर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करने के बाद यज्ञ घाट के बाहर बनी इन पाँच वीर शहीदों की समाधि को नमन किया ।
पलाडा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जो राजपूत सरदार इस देश,धर्म, गौमाता और पुष्करराज की रक्षा के लिये शहीद हो गए उनको इतिहास सदैव याद रखेगा ।पलाड़ा ने यह भी कहा कि राजपूत समाज राष्ट्र ,धर्म की रक्षा के लिये सदैव आगे रहा है ।सभी को इन शहीदों के बताए मार्ग पर चलकर देश,धर्म की रक्षा के लिये आगे रहना चाहिये ।
राजकीय विघालय के सामने झुंझारजी महाराज के स्थान पर भी श्रदांजलि सभा रखी गयी ।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश सिंह रावत ,जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला,जितेन्द्रसिंह नोसल,धीरजाराम रामस्नेही,रावत महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत, महेंद्र सिंह कड़ेल ,मदन सिंह रावत, सुदर्शन इन्दोरिया, भाजपा मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, बालकिशन पाराशर ,अजय शर्मा, रघु पारीक कैलाश रैंबो, लाखन सिंह राठौड़, पार्षद महेंद्र सिंह खंगारोत ,रविंद्र सिंह राठौड़ ,जितेंद्र सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह रावत, विजय सिंह राठौड़ ,नरेंद्र सिंह राठौड़, मधुसूदन पाराशर ,ईश्वर बना, नेहरू पंडित, नरेंद्र सिंह राठौड़, गुन्नू पाठक, भारत पाराशर आशुतोष शर्मा, लेखराज माली, राहुल शर्मा सहित अनेक राजपूत सरदार और गौभक्त मौजूद रहे ।
Comments are closed.