Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: जदयू ने अतिपिछड़ा अनुसूचित जातिआरक्षण विरोधी भाजपा के खिलाफ निकाला मशाल जुलुस…..

164

- sponsored -

 

जदयू ने अतिपिछड़ा अनुसूचित जातिआरक्षण विरोधी भाजपा के खिलाफ निकाला मशाल जुलुस

- Sponsored -

फोटो 23 मशाल जुलूस निकालते जदयू कार्यकर्ता
छपरा कार्यालय।

बिहार न्यूज़ लाइव सरन डेस्क: जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व मे नगर निगम कैम्पस छपरा से थाना चौक होते हुए नगर पालिका चौक तक भाजपा के खिलाफ मशाल जुलुस निकाला गया प्रदेश उपाध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा की इस अभियान का मकसद केंद्र की बीजेपी सरकार के अनुसूचित जाति / पिछडा / अति पिछड़ा एवं अन्य कमजोर वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करना है। इसको लेकर वैसे तमाम मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की कोशिश है जिसका कि प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता है जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की भाजपा अति पिछड़ा अनुसूचित जाति आरक्षण कमजोर वर्ग विरोधी है जाति आधारित गणना रुकवाने की कोशिश की प्रदेश सचिव नन्द किशोर सिंह ने कहा की भाजपा अगर जाति आधारित गणना की पक्षधर है तो उसकी तरफ से सॉलिसिटर जनरल का सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित होना और अपना मंतव्य देना क्या उजागर करता है
प्रदेश सचिव राजेश तैयागी ने कहा कि केंद्र मे बैठी भाजपा सरकार अगर जाति आधारित गणना की पक्षधर है तो उसने सुप्रीम कोर्ट में पहले हलफनामा दाखिल कर यह तर्क दिया!

 

कि जनगणना कराने का राज्यों को कोई अधिकार नहीं है राजनैतिक सलाहकर समिति के सदस्य जयप्रकाश यादव ने कहा की पटना हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर यह कह दिया की जातीय सर्वे कराने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है दिनेश सिंह,नन्द किशोर सिंह,आनंद किशोर सिंह,सत्यप्रकाश यादव,जयप्रकाश यादव,माहेश्वर चौधरी,अरशद परवेज, पशुपतिनाथ पटेल, चंद्रभूषण पंडित,प्रियदर्शी चौरासिया, सुधाकर भारद्वाज, मनोज ptel,मोहम्मद फिरोज,रविंदर कुशवाहा,ओमप्रकाश शर्मा, ई0 प्रभास शंकर,गुड्डा सिंह, विकास सिंह, गुड्डू खान,डॉ0 इंद्रकांत विश्वकर्मा,लियाकत अली, सकिल सिद्दीकी,दिलीप ठाकुर, कुसुम देवी, कुसुम रानी, गुड्डी जायसवाल, सतीश शर्मा, जहाँगीर आलम मुन्ना,मन्नू गिरी,छठीलाल प्रसाद,ब्रजेश सिंह,दिगंबर तिवारी, इम्तेयाज परवेज, अनंत गोंड,आशिफ कमाल, रोजादिन खान, मोहम्मद अली कादरी,संजीव सिंह मौजूद थे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More