शिवहर—– समाज-कार्य या समाजसेवा एक शैक्षिक एवं व्यावसायिक विधा है जो सामुदायिक सगठन एवं अन्य विधियों द्वारा लोगों एवं समूहों के जीवन-स्तर को उन्नत बनाने का प्रयत्न करता है। सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें।
इस बाबत कल शिक्षक दिवस के अवसर पर सिवान में जिला शिवहर के रहने वाले नगर परिषद वार्ड संख्या 19 श्री भगवान प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार गुप्ता जो की निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा की तथा अपने समाज को प्रगति के राह पर चलते है उन्हें एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इसी बेहतर कार्य को देखते हुए सिवान जिला में आयोजित बिहार कथा सम्मान समारोह में राकेश कुमार गुप्ता को उनके बेहतर कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
गौरतलब हो की समाज से भी राकेश कुमार गुप्ता अक्सर कभी जानकी मठ, तो कभी देकुली धाम, तो कभी सड़क पर ,तो कभी गंदगी की सफाई, तो कभी अस्पताल में कभी बुजुर्गों की सेवा करने में देखे जाते रहे हैं। शिवहर जिला वासियों के लिए गर्व की बात है की शिवहर का युवक ऐसे सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था।
संजय गुप्ता / शिवहर
Comments are closed.