भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को पल्स शिक्षण संस्था द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह सह संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डा चक्रपाणि हिमांशु , युवा नेता कुश पांडेय , प्लस के निदेशक आशुतोष मिश्रा , रौशन यादव एवम् संस्था के अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत संस्था के छात्रों ने गुरु वंदना से किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा चक्रपाणि हिमांशु ने संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वहाँ के शिक्षकों एवं छात्रों के उज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा की आज आवश्यकता है की बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा के साथ गुरू सिष्य प्रम्परा को बरकरार रखा जाये और इसमें प्लस संस्था समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा हमे ज़रूरत है कि हम सव्रपल्ली राधा कृष्णन जी के जीवनी को अपने जीवन में आत्मसाध करें और ये उनके जन्मदिवस पार हमारी सच्ची श्रद्धॉंजलि होगी।
आज ज़रूरत हैं छात्रों को सदैव अध्यनरत रहते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगा रहना चाहिए क्योंकि यही विद्यार्थी कल के भविष्य है जो देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे ! कार्यक्रम में कहलगाँव के समाज सेवी मारुति नंदन मिश्र, शिक्षक दया शंकर जी ,प्रेम कुमार, रंजन कुमार,अमित, आर के पांडेय तथा कार्यक्रम में उद्घोषण मातंगी और रिया ने किया एवम् इस आयोजन को सफल बनाने में छात्र आस्था , संभावी ,सृजन, शिवम् आदि ने अहम भूमिका निभाई।