बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई. गुरु का सम्मान और उनकी प्रशंसा भाषा में प्रकट नहीं की जा सकती है। उनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है। अपने परिवार और समाज में सम्मान के साथ कैसे जीएंगे इसकी शिक्षा गुरु से ही मिलती है। माता-पिता से परिवार में बहुत कुछ सीखने को मिलता है पर इसकी गुणवत्ता गुरु की शिक्षा से ही आती है। समाज में कैसे रहना चाहिए इसकी समझ हमें गुरु ही प्रदान करते हैं।
जिस समाज में गुरु को जितना सम्मान मिलता है वह समाज उतना ही आगे बढ़ता है। यदि बच्चों के सामने शिक्षकों को सम्मानित किया जाता तो इससे उनका गौरव और बढ़ जाता है। साथ ही बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलती। जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के महतपुर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित गुरु जन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने यह बात कही।
उन्होंने इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के एवं प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर मह्तपुर के द्वारा इस प्रयास की जमकर सराहना की।सर्वप्रथम जिला संगठन के सचिव मनोज सिन्हा,एसडीडीपीओ डॉ राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुद्दीन अंसारी, जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य दयानंद सिंह, एवं दिवाकर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमरुद्दीन अंसारी ने गुरु सम्मान समारोह की काफी तारीफ की और कहा कि गुरु का सम्मान करने से ही समाज की प्रगति संभव है।उन्होंने कहा कि शिक्षक को देश से काफी उम्मीद है। शिक्षा और शिक्षक को जितना अधिक महत्व मिलेगा समाज उतना मजबूत होगा। मौके पर आए हुए जिले भर के 250 शिक्षकों को बुके, प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य दयानंद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
Comments are closed.