अजमेर: रामदेवरा जातरूओ की सुविधा के लिए जगह जगह भंडारे का शुरू….

Rakesh Gupta

 

* पुष्कर में जगह जगह सड़कों पर रामदेवरा यात्रियों की भीड़

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा )तीर्थ नगरी पुष्कर में जगह जगह रामदेवरा यात्रियों के लिए जगह जगह मुख्य स्थानों पर भंडारे श्रद्धालुओं ने लिए शुरू किए गए हैं । पुष्कर में रामदेवरा यात्रियों की भीड़ देखी गई ।आमजन श्रद्धालुओं के लिए लगाये गये भण्डारे में रामधाम तिराहे, नेहरू पार्क, आईडीएसएमटी कालोनी के अलावा आस-पास के गाँवों में हमेशा की तरह भंडारे गरीबों की सेवा में तत्पर रहने वाली हर लगे हैं ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को आईडीएमएसटी कॉलोनी में स्थित जोगणिया धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तरफ से भंडारे का शुभारंभ हुआ है ।चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भंवर लाल वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 वर्षों से रामदेवरा श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है ।

जिसमें रामदेवरा जातरूओ के लिए सुबह -शाम भोजन रात्रि में ठहरने की व्यवस्था ,चाय -नाश्ते की व्यवस्था की गई है ।जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक रामदेव ने बाबा रामदेव का भंडारे स्थल पर पूजा अर्चना के साथ झण्डारोहण किया गया ।
काफी संख्या में रामदेवरा जातरूओ ने भंडारे में प्रसाद पाया।भंडारे में प्रशांत वर्मा महावीर प्रसाद ,रासबिहारी , संजय दग्दी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पाराशर सहित कई लोग अपनी सेवाएँ दे रहे है।

 

 

Share This Article