उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खडगे तथा ए. राजा को गिरफ्तार न किया, तो पूरे देश में आंदोलन ! – हिन्दू जनजागृति समिति

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव: विश्वबंधुत्व की सीख देकर सभी का समावेश करनेवाले ‘सनातन धर्म’ की डेंगूमलेरियाकोरोनाएड्स तथा कुष्ठरोग जैसे रोगों से तुलना कर ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करने की बात करनेवाले तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिनकर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री प्रियांक खड़गे तथा तमिलनाडु के द्रमुक सांसद एराजा ने पूरे देश के करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं । वे सभी अपने वक्तव्यों पर दृढ हैं । इस कारण पूरे देश के हिन्दुओं में रोष व्याप्त है । अतएव उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153(A), 153(B), 295(A), 298, 505 तथा ‘आई.टीएक्ट’ के अंतर्गत तत्काल अपराध प्रविष्ट किया जाए । इन सभी पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)’ लागू कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने केंद्रीय गृहमंत्री माअमित शाह से की है । साथ ही कार्रवाई न होने पर पूरे देश में तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है । इस मांग का निवेदन केंद्रीय गृहमंत्री माअमित शाह को भेज दिया गया है ।

देश के विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक मुंबई में होने के उपरांत उसमें सम्मिलित कुछ दलों में सनातन धर्म को लक्ष्य करने की होड लगी हुई है । करोडों हिन्दुओं की श्रद्धा पर आघात कर देश की एकताअखंडता तथा शांति को संकट में डाला जा रहा है । मंत्री और सांसद जैसे संवैधानिक पदों पर आसीन विभिन्न जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार के वक्तव्य करनालोकतंत्र की हार है । क्या इस प्रकार से इस्लामईसाई आदि धर्माें के विषय में वक्तव्य करने का साहस इन राजनीतिक दलों में अथवा उनके नेताओं में है बारबार भडकाऊ वक्तव्य कर हिन्दुओं को लक्ष्य करनेवाले इन कानूनद्रोही जनप्रतिनिधियों को केवल मंत्रिमंडल से नहींअपितु विधानसभा एवं संसद से भी हटा देना चाहिए । सामान्यतः हिन्दुओं के विरोध में तत्परता से ‘हेट स्पीच’ के अपराध प्रविष्ट करने के आदेश पुलिस को दिए जाते हैंपरंतु अनेक दिनों से अत्यंत निचले स्तर पर सनातन धर्म के विषय में वक्तव्य किए जा रहे हैंतब भी न तो प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा हैन ही सर्वोच्च न्यायालय इस विषय में ‘सु मोटो’ संज्ञान ले रहा हैयह दुर्भाग्यपूर्ण है ।

- Sponsored Ads-

इस प्रकार से धार्मिक तनाव निर्माण करनेवाले नेताओं पर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें दंड नहीं दिया गयातो देश की शांतिएकता और अखंडता संकट में पड जाएगी । साथ ही देश में दंगे फैलाकर अराजकता निर्माण करने में ये आरोपी सफल हो जाएंगे । यदि ऐसा हुआतो इसके जिम्मेदार पुलिस तथा प्रशासन ही होंगेऐसा भी समिति ने कहा 

- Sponsored Ads-
Share This Article