बिहार न्यूज़ लाईव भागलपुर अकबरनगर: वॉटर एड इंडिया के तहत पानी के गुणवत्ता की जांच,जल संरक्षण, जल के रखरखाव आदि के लिए चलाए जा रहे जागरूकता रथ शनिवार को नगर पंचायत अकबरनगर पहुँची।
जहाँ नगर पंचायत के वार्डों में घूम-घूम कर लोगों के घरों के पीने के पानी की जांच किया और लोगों को शुद्ध जल पीने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नप क्षेत्र अंतर्गत घूम घूम कर जल से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बताकर लोगों को जागरूक किया।इससे पहले शनिवार को नगर पंचायत अकबरनगर पहुँचे वाटर एड इंडिया के तहत जागरूकता रथ को नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर नप के विभिन्न वार्डो में जागरूकता के लिए रवाना किया। जागरूकता रथ के कर्मी अविनाश कुमार ने बताया कि वाटर एड इंडिया के तहत हमें नगर पंचायत सहित छह पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को जल से जुड़े विभिन्न पहलुओं के लिए से जागरूक करना है।
इसके तहत नगर पंचायत अकबरनगर पहुंचे हैं जिसमें नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर पीने की पानी का जांच कर लोंगो को जागरूक करना है।जांच कर बताना है कि कौन सी पानी पीने लायक है किस पानी में आर्सेनिक, आयरन, कैल्शियम आदि की मात्रा अधिक है। इसके पीने से क्या फायदे एवं नुकसान है। साथ उन्होंने बताया कि जल संरक्षण, जल के रखरखाव आदि विषयों पर भी लोगों को बारीकी से बात कर जागरूक करना है।
Comments are closed.