बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में मशाला व्यवसाई गोली कांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा,एक सुटर समेत अन्य दो अपराधी हुआ गिरफ्तार,गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने किया एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस व मादक पदार्थ बरामद. दरअसल मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहारा वार्ड संख्या 5 के कलहोता गांव निवासी मशाला व्यवसाई लालू प्रसाद पर बीते 30 अगस्त को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जान मारने की नियत से गोली चलाई थी और लालू प्रसाद के सीने में गोली लगी
जिसका इलाज मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है हालांकि मसाला व्यवसाई खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं .वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कांड अंकित कर एक चंदन ऋषिदेव नामक सुटर समेत अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है . इस मामले को लेकर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि मसाला व्यवसाई गोली कांड मामले में मुख्य सूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ मुरलीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के टपरा टोला स्थित अपराधी की जमावड़ा हो रहा है किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाई जा रही है
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो वहां से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा,उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस और कुछ स्मैक बरामद हुई है पुलिस हर विन्दुओ पर गहन तफ्तीश कर रही है और गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.