बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।बिहार थाना की पुलिस संध्या गश्ती करते हुए जब खंदकमोड़ के पास पहुँची तो गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नालंदा कॉलेज के पास अवस्थित सेन्ट्रल बैंक के एटीएम के पास संदिग्ध लडके एटीएम से पैसा निकासी के फिराक में है, गश्ती टीम के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा तत्तक्षण उक्त एटीएम के पास पहुँचे तो एक युवक पुलिस की गाडी को देखकर दाएँ बाएँ भागने का प्रयास करने लगा, जिसे खदेडकर पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसका विधिवत् तलाशी लेने पर उसके पास से बैंक ऑफ बड़ौदा का पासबुक, एटीएम सोनू यादव के नाम का एक ही व्यक्ति के नाम का विभिन्न फर्जी आधार कार्ड एवं मोबाईल सेट एवं एटीएम से निकासी कुल तीस हजार रूपया को बरामद किया गया।
हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम सुनील कुमार पे०- सदन बिन्द सा०-कुसुम्बा थाना-शेखपुरा जिला-शेखपुरा वर्तमान पटेलनगर नालंदा में किरायेदार बताया। पूछताछ से स्पष्ट हुआ है कि ये पढ़ने वाले विद्यार्थी के नाम पर किराये पर मकान लेकर रहते है। तथा फॉड का काम करते है। पकड़ाये अभियुक्त से गहराई से पूछताछ करने पर पाया गया है कि ये साईबर फॉड के सक्रिय सदस्य है तथा साईबर ठगी के माध्यम से फर्जी खाते में मंगाये गये राशि को फर्जी एटीएम कार्ड की सहायता से निकासी करते है तथा सभी आपस में बांट लेते है।
पुलिस के द्वारा गिरफतार अभियुक्त से गहराई से पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त के पास सेबैंक ऑफ बड़ौदा का एक पासबुक , एक फर्जी एटीएम , दो फर्जी आधार कार्ड,एक मोबाईल सेट,नगद तीस हजार रूपया बरामद हुआ है ।
इस टीम में नीरज कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, बिहार ,पु०अ०नि० संजीव कुमार सिंह, बिहार थाना , पु०अ०नि० निशी कुमार, बिहार थाना शामिल थे।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय