जयपुर: केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कॉन्ग्रेस कोर कमेटी की बैठक, बैठक में गहलोत, रंधावा, डॉ. जोशी, पायलट और डोटासरा हुए शामिल…..
केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कॉन्ग्रेस कोर कमेटी की बैठक, बैठक में गहलोत, रंधावा, डॉ. जोशी, पायलट और डोटासरा हुए शामिल
*बैठक में कांग्रेस के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की
*भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर भी कोर कमेटी ने समीक्षा की
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में रविवार शाम को प्रदेश कांग्रेस वाररूम में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कांग्रेस के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की और आने वाले समय में चुनाव को लेकर किस प्रकार की रणनीति तैयार की जाए इस पर बैठक में विचार किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी,सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मोहन प्रकाश और राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने हिस्सा लिया।
फिलहाल भाजपा द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर भी कोर कमेटी ने समीक्षा की और कहा कि इसके मुकाबले के लिए कांग्रेस को भी तैयार रहने की जरूरत है । फिलहाल कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर किस प्रकार की रणनीति बनेगी इस पर प्रारंभिक तौर पर विचार विमर्श किया गया।
Comments are closed.