महाराजगंज/ सीवान उत्तर बिहार के ऐतिहासिक मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला 2023 के स्मारिका का विमोचन मौनिया बाबा समाधि स्थल पर हुआ। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा,एस डी एम संजय कुमार,एस डी पी ओ पोलस्त कुमार ने संयुक्त रूप से मौनिया बाबा के महिमा और जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया। विमोचनोपरांत अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस स्मारिका के प्रकाशन से आम जनता, भक्तगण मौनिया बाबा के पावन और पवित्र इतिहास से अवगत होंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है यह स्मारिका का प्रकाशन लोक कल्याण के लिए उपयोगी होगा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि मौनिया बाबा के जीवन पर आधारित स्मारिका महाराजगंजवासियों में एकता, भाईचारा,प्रेम स्थापित करने एक दूसरे का संयोग करने धर्म से जुड़े रहने में मदद करेगा। मेले का 101 बर्ष पूर्ण होने पर ऐसे जीवनोपयोगी स्मारिका का प्रकाशन होना महाराजगंज के लिए गौरव की बात है।
विमोचन के मौके पर प्राचार्य अभय कुमार सिंह, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिंह,नगर पंचायत अध्यक्षा शारदा देवी,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, दारौंदा बिडिओ सुर्य प्रताप सिंह सेंगर,सी ओ दारौंदा दिनानाथ जी, सी ओ रबिन्द्र राम , बिजली विभाग के सहायक अभियंता सकिल अहमद,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, दारौंदा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, ई प्रमोद रंजन जी, नागमणि सिंह,अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह, दयाशंकर द्विवेदी, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, गुड्डू जी डां त्रिपुरारी शरण सिंह,अजय कुमार सिंह गुड्डू, राकेश कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, सुप्रिया कुमारी, पाठशाला ग्लोबल के निदेशक विकास कुमार सिंह, रिटायर सैनिक अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह रिजवानुल्लाह टुन्ना जी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.