थानाध्ययक्ष ने गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के बुज़ुर्गद्वार गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थानाध्ययक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी पीटीसी 1266 अनिल कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से बुज़ुर्गद्वार निवासी स्वर्गीय दोरिक महतो के पुत्र उपेंद्र महतो के यहाँ छापामारी के दौरान घर में छुपाकर रखे 10 बोतल विदेशी शराब बरामद के साथ मौके पर शराब कारोबारी उपेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया।
तथा गिरफ्तार शराब कारोबारी उपेंद्र महतो एवं बरामद 10 बोतल विदेशी शराब को जप्त कर थाना लाया गया।वही बरामद विदेशी शराब एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि बुज़ुर्गद्वार गाँव में अवैध शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना के आधार पर स्वर्गीय दोरिक महतो के पुत्र उपेंद्र महतो के यहाँ छापामारी के क्रम में घर में छुपा कर 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
तथा छापामारी के दौरान शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया।वही थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में बुज़ुर्गद्वार निवासी स्वर्गीय दोरिक महतो के पुत्र उपेंद्र महतो के विरूद्व बिहार मद्य उत्पाद अधिनियम 2018-थाना कांड संख्या-243/2023/धारा-30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब कारोबारी उपेंद्र महतो को जेल भेज दिया गया।