बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/ अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में सोमवार को महिलाओं ने बछ बारस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर में जगह जगह महिलाओं ने बछड़े वाली गाय की पूजा अर्चना की ।
शिक्षाविद हरिइच्छा पाराशर ने बताया कि आज के दिन सर्वप्रथम भगवान कृष्ण गौ चारण के लिए गये । माता यशोदा ने गौ वत्स का श्रृंगार किया । जिसके लिए महिलाएँ आज के दिन बछड़े वाली गऊ माता का पूजन व श्रृंगार करती हैं । फिर गऊ माता गौ चारण को जाती हैं । यह भी किदंवती है कि गऊ वाली बछड़े की पूजन से पुत्र की दीर्घायु की कामना करतीं हैं ।