भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में उल्लासपूर्ण वातावरण में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
12 एवं 13 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर में कला संस्कृति के क्षेत्र में सदैव से उल्लेखनीय योगदान दिया है।दो दिनों तक आयोजित होनेे वाले युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने चयनित विद्या का प्रदर्शन करने का अवसर पर प्राप्त होगा। युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
युवा महोत्सव में कलाकारों द्वारा प्रदर्श एवं चक्षुष कला का प्रदर्शन किया जायेगा। आज आयोजित युवा महोत्सव के अवसर पर कलाकारों द्वारा शास्त्रीय वादन, गायन, वक्तृता, सुगम संगीत, शास्त्रीय नृत्य, चित्र कला, मूर्ति कला, हस्तशिल्प, छाया चित्र का प्रदर्शन किया गया। युवा महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर सबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने आम नागरिकों को भी युवा महोत्सव के असवर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित नगर भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखने हेतु आमंत्रित किया। प्रवेश पूर्णतः निशुल्क है।
ज्ञात हो कि नगर भवन में 1000 व्यक्तियों कों बैठने हेतु उत्कृष्ट व्यवस्था है। युवा महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.