मुंगेर:प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन में मुंगेर जिला युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन में मुंगेर जिला युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन
कला संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने का वरदान साबित होगा यह कार्यक्रम- प्रमंडलीय आयुक्त

मुंगेर:कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में मुंगेर जिला युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन मंगलवार को किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन के पूर्व जिलाधिकारी ने प्रमंडलीय आयुक्त को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया, जबकि जिलाधिकारी को उपविकास आयुक्त ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति के साथ चित्रकला, मुर्तिकला, हस्तशिला आदि की भी प्रस्तुति विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार, जिला आपदा सह विशेष कार्य पदाधिकारी चंदन कुमार, उद्योग प्रबंधक ललित राही, वरीय उप समाहर्ता पंकज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षा विभाग के वरीय लिपिक कौशल किशोर पाठक कर रहे थे।

- Sponsored Ads-

 

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवा कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने ‘‘छिप गए चांद छिप गए सितारे, मुंगेर धरा के बच्चे तिमिर से नहीं हारे’’ कहते हुए सभी का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय पहल है उन युवाओं के लिए जो कला संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित करना चाहते हैं। निश्चित तौर पर इस मंच से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी जो आगे चल कर उनका और भी मार्ग प्रशस्त करेगी। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में जिला प्रशासन की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। युवा महोत्सव से ही स्पष्ट है कि युवाओं के लिए उत्सव। हमारी युवा पीढी कैसे आगे बढ़े इसी सोच को ध्यान में रखकर सरकार ने इस आयोजन का शुभारंभ सभी जिले में कराया है। युवा अपनी हुनर, अपनी क्षमता को परिलक्षित करें यही इस आयोजन का ध्येय है। आज आप सभी युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा होनी है और यही प्रतिस्पर्धा आपको अपने हुनर और क्षमता को विकसित करने का मौका देता है। आप अपने हुनर और क्षमता को निखार कर आगे उसे कैसे अपने जीवन में अपनाकर खुद का विकास करेंगे यह आपके विवेक पर निर्भर करता है। सरकार युवाओं की शिक्षा के प्रति इतनी कृतसंकल्पित है कि वे युवा शक्ति के उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करनी है तो उसके लिए भी सरकार चार लाख तक के ब्याजमुक्त ऋण मुहैया कराती है।

शिक्षा के प्रति आप सजग रहें तो आपकी आर्थिक स्थिति को सरकार बाधा नहीं बनने देगी और इस तरह के ऋण के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज में जो युवा आना चाहते हैं और इस परीक्षा में यदि वे पीटी पास करते हैं तो सरकार द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए भी 50 हजार रूपये की मदद दी जाती है। वर्तमान में डीजे कॉलेज में अतिपिछड़ों एवं दलित महादलित बच्चों के लिए स्थानीय व्याख्याताओं द्वारा कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है जहां युवाओं को बीपीएससी एवं यूपीएससी की पढ़ाई करायी जा रही है। वर्तमान में एक माह के अंदर ही गोमती गोयनका के समीप बने एक भवन में यूपीएससी, बीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि के लिए एक अच्छा निःशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ होने जा रहा है, जहां युवाओं को सरकार द्वारा चयनित प्रोफेसरों के द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है।

 

 

इस संस्थान में युवा वर्ग अपनी प्रतिभा को निखारें और प्रतिस्पर्धा में शामिल हो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य के अनुरूप पद को हासिल करें। इसके अलावे भी युवाओं के लिए सरकार तरह तरह की योजनाएं चलायी गयी है, जिसमें युवा वर्ग अपनी प्रतिभा के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करें और नौकरी हासिल करें। सरकार आपको बेहतर भविष्य देने के लिए कटिबद्ध है, आप उसका लाभ उठाएं और अपनी पहचान से राज्य और देश में अपना नाम रोशन करें। उन्होंने सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेने की अपील की।
कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक ने भी संबोधित करते हुए युवाओं के बेहतर भविष्य की कामना की।

- Sponsored Ads-

Share This Article