मधेपुरा: दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का एडीएम ने किया उद्घाटन….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क:  कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का एडीएम अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, निर्णायक मंडली के सदस्य डॉक्टर भूपेंद्र मधेपुरी, डॉक्टर शांति यादव, प्रो. रीता कुमारी, रेखा यादव, प्रो. अरुण कुमार बच्चन, योगेंद्र भारती, प्रो. संजीव कुमार, शशिप्रभा जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

 

एडीएम ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो टीम जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होगी, उनका चयन राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के लिए होगा. उन्होंने सभी युवा सांस्कृतिक टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान एडीएम ने युवाओं से कहा कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना चाहिए. स्वामी विवेकानंद जी ने सभी धर्म, जाति और स्त्री-पुरुषों के बीच समानता के लिए कार्य किया. साथ ही उन्होंने कहा कि युवा उत्सव के आयोजन से ग्रामीण अंचलों के युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है.

- Sponsored Ads-

 

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन तबला वादन में अर्णव कुमार, पिंटू कुमार, शास्त्रीतकय गायन में कृतिका कुमारी, अमर कुमार, दीपिका कुमारी, हिमांशु कुमार, मधुवाला भारती, हारमोनियम वादन सुगम में संतोष कुमार, बांसुरी वादन में अमन कुमार, वक्तृता में मो. हसनैन, मुस्कान, विजय कुमार, कृष्णा आनंद, समूह लोक नृत्य में कृति एवं साथी, विकास कुमार एवं साथी के द्वारा प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया कर दिया. वहीं दूसरे दिन समूह लोक गीत गायन, एकांकी नाटक, लोकगाथा, लोकगीत एकल, चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला एवं छायाचित्र आदि विधाओं में प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे.

 

जबकि मंच संचालन स्काउट एंड गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव एवं समीक्षा यदुवंशी ने किया. ज्ञातव्य हो कि इस बार संगीत (गायन, वादन, नृत्य एवं ललित कला) से जुड़े अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा STET की वजह से आवेदनों की संख्या में कमी देखी गई. मौके पर एनटीसी संजीव कुमार सिन्हा, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार झा, एलडीसी नंदन कुमार, समाजसेवी मो. शौकत अली आदि मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article