सारण: डुमरसन में दो दिवसीय महाबीरी पूजा अखाड़ा समिति की हुई बैठक…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 12 बैठक में शामिल समिति के सदस्य गण
मशरक।

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक के डुमरसन में 23 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाला महाबीरी अखाड़ा पूजा समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 23 सितंबर को पूजा एवम नगर शोभा जुलूस यात्रा डुमरसन मेला से कर्ण कुदारिया गोलंबर होते हुए निकाली जाएगी।

- Sponsored Ads-

 

रात्रि में राजापट्टी गोला बाजार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जबकि 24 सितम्बर को अतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता के साथ समापन होगा। नगर शोभा यात्रा का रुट निर्धारित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन से अनुमति के लिए दिया गया।

 

अखाड़ा पूजा समिति के संयोजक मुखिया बच्चलाल साह ने बताया की पूर्व की भांति इस वर्ष शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण लेते हुए विभिन्न उप समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रसाद ने की। बैठक में आयोजन समिति के रमाकांत प्रसाद, संजय कुमार , बलराम प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद , सुरेंद्र प्रसाद, पवन कुमार , परमात्मा साह, सुदामा प्रसाद, रंजित कुमार भगत श्रवण कुमार सहित अन्य थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article