मुंगेर:30 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

Rakesh Gupta

मुंगेर:बरियारपुर थाना क्षेत्र के के ऋषि कुंड हाल के समीप दो युवक को 30 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ बरियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड से रेलगाड़ी के द्वारा दो युवक विदेशी शराब लाकर चोरी छिपे बरियारपुर में बेचता है ।

इसी के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार एवं पीएसआई रोशन कुमार के नेतृत्व में ऋषिकुंड हॉट के समीप लगातार ट्रेन से उतरकर आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी ।

इस दौरान दो युवक बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से उतरकर आते दिखे जब दोनों युवक की तलाशी की गई तो उसे बैग में से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक विजयनगर निवासी वाल्मीकि मंडल का पुत्र मोनू कुमार एवं पाटम निवासी विष्णुदेव दास का पुत्र श्याम कुमार है ।जिसके पास से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल के 23 बोतल एवं ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक 180 एमएल के 72 पीस विदेशी शराब बरामद हुआ ,जो कुल 30 लीटर की मात्रा में शराब है दोनों गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया।

Share This Article