भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।गुरुवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य में हिंदी के उपादेयता के संबध में अपने विचारो से अवगत कराया।प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा ने उक्त अवसर पर कहा की 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा राजभाषा के रूप में स्वीकृत हिंदी का समुचित संरक्षण हम सभी की जवाबदेही है।
सामान्य बोलचाल के अतिरिक्त कार्यालय कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग राजभाषा के रूप में हिंदी के उतरोतर विकास हेतु अनिवार्य शर्त है।उन्होंने कहा की हिंदी समृद्ध वैज्ञानिक भाषा है जिसको सीखना सरल एवं आनंददायक है। उन्होंने कहा की हिंदी भाषा की समृद्धता एवं वैज्ञानिक स्वरूप,विश्व को निश्चित रूप से इसके महत्व को स्वीकार करने के लिए बाध्य करेगी एवं तदनुसार देश का समेकित विकास और तीव्र गति से संभव हो सकेगा।
हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी हिंदी के उपयोगिता एवं इसके सतत विकास हेतु अपने सुझावों, विचारो से अवगत कराया।उपस्थित सभी वक्ताओं ने सामान्य बोलचाल के अतिरिक्त कार्यालय कार्यों में अधिकाधिक हिंदी उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया एवं इसके लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के दौरान सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,विभिन्न कार्यालयों से संबंधित कर्मचारी गण सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.