छपरा :दूसरे दिन भी हुई पी जीआर सी की बैठक ,समाज विज्ञान व वाणिज्य संकायान्तर्गत विषयो से जुड़े शोध प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन

Rakesh Gupta
फोटो 04 बैठक में भाग लेते कुलपति,संकायाध्यक्ष एवं अन्य

समाज विज्ञान व वाणिज्य संकायान्तर्गत विषयो से जुड़े शोध प्रस्तावों का हुआ अनुमोदन

छपरा :जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में दूसरे दिन शनिवार को पी जी आर सी की बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक में समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह और वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह ,परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्री कमल जी की उपस्थिति में समाज विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से जुड़े शोध प्रस्तावों एवं अवधि विस्तार पर चर्चा हुई तदुपरांत अनुमोदित किया गया।वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरेंद्र सिंह,अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एस के गुप्ता ,राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विभु कुमार,इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद रजा,भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा सिंह,मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर पूनम सिंह, गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मंजू सिंहा,एवं विश्वविद्यालय के सम्बद्ध विभाग के सभी प्रोफेसर मौजूद थे।

विवि सूत्रों के मुताबिक वाणिज्य विभाग में कुल 28 शोध प्रस्ताव ,अर्थशास्त्र विभाग में कुल 33 शोध प्रस्ताव और 4 अवधि विस्तार का अनुमोदन किया गया। इतिहास विभाग में कुल 43 शोध प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।5 प्रस्ताव अवधि विस्तार के लिए आया और सबको अनुमोदित किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग में कुल 62 शोध प्रस्ताव आये और उसे भी अनुमोदित किया गया।कुल 8 अवधि विस्तार को स्वीकृति दी गई। जबकि दो शोध निर्देशक के परिवर्तन का प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। भूगोल विभाग में कुल 20 प्रस्ताव आये और सबको अनुमोदित किया गया।अवधि विस्तार के लिए 11 आया जिसे अनुमोदित कर दिया गया। मनोविज्ञान विभाग में कुल 54 प्रस्ताव आये और सभी अनुमोदित किये गये। गृह विज्ञान विभाग में कुल 14 शोध प्रस्ताव आये और सभी को अनुमोदित किया गया।

राजेंद्र महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर नागेंद्र कुमार वर्मा ने एक आपत्ति उठाया कि विभाग की गवेषणा परिषद में महाविद्यालय के प्रोफेसर को भी सम्मिलित किया जाए।कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज शायद ये हमारी आपसे अंतिम मुलाकात हो। कुलपति ने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों पर क्यों नहीं बात करते हैं,क्यों नहीं हम सभी स्थानीय मुद्दों पर रिसर्च नहीं कराते हैं। इस पर भी चिंतन मनन करनी चाहिए। इसके पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्री कमल जी ने बैठक का सफल संचालन करते हुए बैठक के औचित्य पर प्रकाश डाला।
धन्यवाद ज्ञापन सहायक परीक्षा नियंत्रक ड़ॉ धनन्जय कुमार आजाद ने दिया।

मौके पर प्रोफेसर आर पी श्रीवास्तव, ड़ॉ संजय कुमार पाठक,ड़ॉ सुधीर कुमार सिंह,ड़ॉ राजेश नायक,ड़ॉ बीरेंद्र कुमार,ड़ॉ ए आर सफी,ड़ॉ मुर्शीद आलम, ड़ॉ मो.आफताब आलम,ड़ॉ केदार प्रसाद, सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Share This Article