जी- 20 सम्मेलन के मृगंदम वादक दक्ष करेंगे भोजपुरी गीतों पर संगत
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय ।।ग्लोबल भोजपुरी लिटरेचल फाउंडेशन की चौथी वर्षगांठ 29 सितम्बर को नई दिल्ली में होगा।कार्यक्रम के संयोजक विनय सुरेंद्र राय ने बताया कि समारोह पं. दीन दयाल मार्ग अवस्थित राजेन्द्र भवन सभागार में होगा जिसकी सारी तैयारी अंतिम चरण में है।प्रो सुरेन्द्र ने बताया कि ललितेश्वर राय समारोह की अध्यक्षता करेंगे वहीं स्वागताध्यक्ष का कार्यभार दिनेश सिंह संभालेंगे।
संयोजक के अनुसार फाउंडेशन में भोजपुरी का विकास व सीमाएं पर चर्चा होगी साथ ही इसके संवैधानिक हक की लड़ाई लड़ने पर मंथन भोजपुरी साहित्यकार करेंगे।उधर फांउडेशन के संस्थापक जाने माने सनातन धर्म शास्त्र विशेषज्ञ राष्ट्रवादी रक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक व विश्व हिन्दु शक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सत्यदेव राय पराशर ने कहा कि समारोह में प्रख्यात क्लासिक गायक पं. कमलेश उपाध्याय हरिपुरी का गायन होगा।साथ ही आकर्षण का केन्द्र जी -20 सम्मेलन में मृगंदम पर शास्त्रीय वादन करने वाले एक बिहार मां का सपूत बाल कलाकार दक्ष भूपति व उनके पिता वेत्रि भूपति होंगे।साथ ही बिहार ,यूपी से फाउंडेशन से जुड़े ज्वाला सिंह, प्रख्यात तबला वादक प्रिंस कुमार पांडेय ,रामेश्वर गोप आदि साहित्यकार व भोजपुरी प्रेमी कलाकारों ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
फोटो 01 ग्लोबल भोजपुरी संस्थापक प्रो सत्यदेव पराशर के साथ मृगदम वादक दक्ष भूपति
Comments are closed.