भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर में एक बार फिर गुरु और शिष्य का रिश्ता अपवित्र किया गया। भागलपुर में गुरु और शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शिक्षा के मंदिर में ही दो शिक्षकों ने घिनौनी हरकत की है। दरअसल ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में दो शारीरिक शिक्षकों ने नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की। बन्द स्पोर्ट्स रूम में मुकेश कुमार व प्रिंस यादव ने नौंवीं की छात्रा से छेड़छाड़ को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता के पिता के बयान पर थाना में केस दर्ज कराया गया। वहीं विश्विद्यालय थाना के अंतर्गत साहेबगंज निवासी दोनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों पर पॉक्सो ऐक्ट लगाया गया है।बीते 27 अगस्त को भी दोनों ने नाबालिग से छेड़खानी की थी।मामले के संज्ञान में आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। छात्रा के अभिभावक का कहना है कि उसने शिक्षकों के हैवानियत की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी थी। लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की, हालांकि प्रिंसिपल का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस व अभिभावक को दे दिया गया है। मामले में सिटी एसपी ने बताया कि सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है।पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराया। है। जिसके बाद स्कूल जाकर सत्यापन किया।सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पीड़िता का मेडिकल कराया। इस आधार पर उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। स्कूलों में बैड टच और गुड टच के बारे में बताया जाता है। इसके तहत लड़की ने सूचना दी, घरवालों को बताया। वही इस मामले पर अजीत शर्मा ने मांग की है कि दोषी शिक्षकों को आजीवन कारावास की सजा दी जाए और शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई की जाए।
Comments are closed.