बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।जिला प्रशासन नालंदा द्वारा आज बुधवार को कतरीसराय प्रखंड में दो अलग-अलग स्थलों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पहला जनसंवाद कार्यक्रम पंचायत भवन कटौना के प्रांगण में आयोजित किया गया ,जिसमें कटौना, दरवेशपुरा एवं बेलारी पंचायत के लोग शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी देने तथा लोगों से योजनाओं के संबंध में फ़ीडबैक लेने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर कतरीसराय प्रखंड में विगत वर्षों से किये जा रहे विकास से संबंधित कार्यों पर आधारित एक वृतचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें विभिन्न योजनाओं के तहत प्रखंड अंतर्गत किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।शौचालय एवं आवास योजना के लाभार्थी श्री अजय रविदास तथा शौचालय एवं वृद्धापेंशन योजना के लाभार्थी श्री छोटेलाल सिंह ने भी अपना अनुभव साझा किया।
उन्होंने बताया कि कैसे इन योजनाओं के माध्यम से उनकी जिंदगी में बदलाव आया।पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्त्तमान में कतरीसराय एक पुलिस ओपी है, जिसे जल्द ही एक सामान्य थाना के रूप में परिवर्तित किया जायेगा।इससे कतरीसराय थाना के संसाधनों में वृद्धि होगी। उन्होंने आकस्मिक मदद के लिए डायल 112 के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु जिला में एक डेडीकेटेड स�
Comments are closed.