*पुष्कर पालिका क्षेत्र में छह कच्ची बस्तियाँ
* कच्ची बस्तियों लम्बे समय से पट्टे प्राप्त नहीं
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) नगर पालिका क्षेत्र में कच्ची बस्तियों को पट्टे दिये जाने की माँग समाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर ने की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार पुष्कर पालिका क्षेत्र में छह कच्ची बस्तियाँ हैं । जिनको लम्बे समय से पट्टे प्राप्त नहीं हुए हैं । जबकि जाँच की पत्रता में 600 वैध पाये गये । जिनको राज्य सरकार शीघ्र अनुमोदित करे।
जबकि अनुमोदित करने के अधिकार राज्य सरकार को है ।पाराशर ने माँग की है कि राज्य सरकार के बजाय स्थानीय स्तर पर गठित एंपावर्ड कमेटी को दिया जाए।
जिसमें छः कच्ची बस्तियों के वासिंदो की चिर अपेक्षित भू स्वामित्व के पट्टे दिए जाने की मांग पर राज्य सरकार के आदेश से इन बस्तियों को गजट नोटिफिकेशन जारी कर डी नोटीफाइड किया जा चुका है ।तत्पश्चात सभी छह कच्ची बस्तियों को राजकीय भूमि मानते हुवे डी एल सी दर के 10% से राजस्व लेकर 300 वर्ग मीटर तक के पट्टे दिए जाए।
पाराशर जिला कलक्टर अजमेर श्रीमती भारती दीक्षित एवं जिला ऑब्जर्वर भंवर सिंह चारण से व्यक्तिश: भेंटकर तथा प्रशासन शहरों के संग राज्य सरकार के सलाहकार पूर्व वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी एस संधू तथा निदेशक स्वायत्त शासन विभाग हृदेश कुमार को वाट्स अप पर देरी की जानकारी से अवगत कराया है । पाराशर ने पत्रों का हवाला देते हुए |
30 सितंबर से पूर्व अनुमोदन करवाएं जाने का आग्रह किया गया । जिससे आम जन को राहत मिल सके ।
Comments are closed.