जमुई: बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर की एक बुजुर्ग की हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस…

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें की जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज अंदर बाजार मुस्लिम टोला में घर बैठे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद बौधु को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन,

 

इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच एवं अपराधियों की तलाश में जुट गई है। परिजनों द्वारा बताया गया कि दिन के लगभग 4:00 बजे मेरे पिताजी घर पर बैठे थे तभी मोहल्ले के मोहम्मद लाडला अपने कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में मेरे घर पर आ धमका और मेरे पिताजी को गाली गलौज करते हुए गोली मारकर हत्या कर भाग गया। जानकारी अनुसार घर पर बैठे बुजुर्ग की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही बुजुर्ग की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लोगों की भीड़ पहुँचते ही अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज अंदर बाजार के 70 वर्षीय मोहम्मद बौधु के रूप में की गई है।

 

बताया जाता है कि तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में बैठे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी।वही इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचते ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है। जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन मौके पर पहुंचने के साथ ही मामले की जानकारी ली है। अपराधियों की जल्द ही पकड़ने की बात कही जा रही है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह घटना आपसी रंजिश में होने की बात सामने आ रही है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही थाना में मामला दर्ज है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद लाडला बीते कुछ माह पूर्व ही एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ चंद्रदीप पुलिस के हत्ते चढ़ा था। इस मामले में लाडला कुछ ही दिन पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आने की बात बताई जाती है। हालांकि चंद्रदीप पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।साथ ही पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद किया है।

 

 

Share This Article