* बड़ा मेला ग्राम तिलोरा में भरेगा
* मेले में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
* पुष्कर में मालनियों चौक में मेला भरेगा
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)तेजा दशमी के उपलक्ष्य में पुष्कर समेत आस-पास के गांवों में स्थित तेजा जी महाराज के मंदिरों में मेला भरेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजा दशमी के उपलक्ष्य में सोमवार को पुष्कर समेत आस-पास के गांवों में स्थित तेजा जी महाराज के मंदिरों में वार्षिक मेला भरेगा तथा इससे पूर्व रविवार को रात्रि जागरण भी होगा। मेले के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
मुख्य मेला निकटवर्ती ग्राम तिलोरा में नवयुवक मंड़ल की ओर से आयोजित किया जाएगा। मंड़ल के प्रतिनिधि ने बताया कि दो दिवसीय मेले के पहले दिन रविवार की शाम को 51 फीट के झंड़े व ज्योत के साथ तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली जाएगी। यह बिंदोरी गाजे-बाजे के साथ तेजा जी के मंदिर से आरंभ होगी तथा मुख्य मार्गो से होते हुए तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची । बाद में झंड़ा चढ़ाया गया तथा रात को जागरण हुआ । जिसमें भजन गायक तेजाजी महाराज के भजनों की सरिता बहाईं । इस दौरान भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा शाम को इनामी ड्रा खोला गया । इसके अलावा पास के गांव कानस में भी तेजा जी महाराज का मेला धूमधाम से भरेगा।
पुष्कर के मालनियो के चौ में मेला भरा जाएगा । रविवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन गाये। पुजारी शोभराज ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा सोमवार सुबह महिला पुरुष दूध का तेजा जी का अभिषेक कर नारियल भी चढ़ायेंगे । शाम को चौक में मेला भरेगा ।
Comments are closed.