बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: प्रखंड के मध्य विद्यालय श्यामपुर बालक में मंगलवार को स्कूली बच्चों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी दी गई.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पहल पर विद्यालय में रिटेनर अधिवक्ता कृष्ण कुमार चौधरी एवं पीएलवी निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को विधि जानकारी दिया यह कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ अक्सर शोषण होता है उनका जो रोजगार होता है मजदूरी होता है वह मौसमी होता है 12 माह में दो माह कार्य करते हैं बेरोजगारी के आलम में रहते हैं
कानूनी जानकारी नहीं होने के कारण मजदूर निजी क्षेत्र में भी मेहताना के नाम पर शोषण के शिकार होते हैं. घरेलू कामगार भी इसके शिकार होते हैं रिश्तेदारों के द्वारा बच्चों को भी बाहर ले जाकर के मजदूरी कराया जाता है. असंगठित होने के कारण उनकी स्थिति दरणीय होती जाती है अधिकांश मजदूर से खतरनाक काम भी कराया जाता है पेट के लिए हमेशा रिस्क लेकर के कम मजदूरी में ही काम करते हैं. ऐसे मजदूरों के हित में कानूनी प्रावधान है लेकिन जानकारी के अभाव में वह इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं वही, लोक अदालत के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई.
विद्यालय के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत के महत्व को घर-घर पहुंचाएं और आज जो आप लोग सीखे हैं इसकी चर्चा अपने परिवार में करें उन्होंने कहा की जानकारी के अभाव में बहुत लोग शोषण के शिकार होते हैं वहीं,विद्यालय के शिक्षक नंद कुमार ने बताया कि आज भी लोग बंधुआ मजदूरी करते हैं. जानकारी के अभाव में अपना पूरा जीवन बंधवा मजदूरी में समर्पित कर देते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कृत्यनंद यादव, शैल कुमारी झ�
Comments are closed.