*30 करोड रू की लागत से हुआ रोड ओवर ब्रिज का निर्माण
*किशनगढ क्षेत्र के आमजन को आवागमन में मिलेगा लाभ*
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा किशनगढ शहरी क्षेत्र के सर्वागीण विकास की भावना को दृष्ट्रिगत रखते हुये फरासिया स्थित रेलवे फाटक संख्या 32 पर किशनगढ से अजमेर की तरफ एंव अजमेर से किशनगढ की और आने-जाने हेतु सुगम आवागमन होगा।के लिये पूर्व निर्धारित
यह अण्डर पास के स्थान पर डीएफसी द्वारा लगभग 30 करोड की लागत से एक और नवीन टू-लेन रोड ओवर ब्रिज स्वीकृत कराया गया है ।
ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्ण होने पर मंगलवार को सांसद चौधरी द्वारा लोकार्पण कर आमजन की सुविधार्थ ओवरब्रिज पर आवगमन शुरू किया गया। सांसद चौधरी ने नए ओवरब्रिज का अवलोकन भी किया।
चौधरी ने बताया कि यह टू-लेन रोड ओवरब्रिज का वर्ष 2019-20 मे रेलवे एवं राज्य सरकार द्वारा 50-50 कोस्ट शेयरिंग के आधार पर स्वीकृत किया ।
लोकापर्ण समारोह में पुष्कर विधायक सुरेश रावत, किशनगढ सभापति दिनेश सिंह राठौड, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, पदम कोठारी, महेन्द्र पाटनी, सुभाष चौधरी, समरथ सिंह राठौड़, सूर्यप्रकाश शर्मा, राजू शर्मा, रोहित सैनी, करतार जाट, डीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग शर्मा व अन्य गणमान्य के अलावा आम जन उपस्थित रहे ।
Comments are closed.