Disable Cricket Tournament:उदयपुर में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ रंगारंग आगाज,उदयपुर रेलवे जंक्शन पर बिहार टीम का भव्य स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Udaipur Disable Cricket Tournament/राजस्थान: उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित की जा रही थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज हुआ। इस मौके पर 24 राज्यों के दिव्यांग क्रिकेटर्स के अलावा संस्थान के संस्थापक कैलाश जी ‘मानव’, सह-संस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल , निदेशक वंदना अग्रवाल , डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान , संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह, पीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीसीआई के संचालन निदेशक श्री नितेन्द्र सिंह जी, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट जी, खेल अधिकारी अजीत जैन, यूडीसीए के अध्यक्ष मनोज भटनागर उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल , यूडीसीए के संयुक्त सचिव प्रकाश जैन , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (डीजीएम) सारंग ए ज़ांज़ाद , पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार के साथ अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

 

ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसेडर क्रिकेटर हरभजन सिंह होंगे। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल प्रतियोगिता का आगाज करेंगे। उदयपुर में यह टूर्नामेंट 28 सितंबर को शुरू होगा जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। क्रिकेट महाकुंभ सुबह 11:00 बजे फील्ड क्लब मैदान पर शुरू होगा यह टूर्नामेंट नारायण सेवा संस्थान (NSS) उदयपुर, राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल (DCCI) के तत्वावधान में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 का आयोजन उदयपुर में होगा। इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 400 दिव्यांग क्रिकेटर और 100 से अधिक खेल अधिकारी हिस्सा लेंगे. उदयपुर शहर के 4 ग्राउंड में 63 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे |

- Sponsored Ads-

 

राकेश कुमार गुप्ता,डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार,(DACAB)
राकेश कुमार गुप्ता,अध्यक्ष,डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार(DACAB)

 

कोई हल्के में न ले बिहार टीम को, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम फाइनल जितने का प्रबल दावेदार:राकेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष(DACAB)

 

नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के उदयपुर में बिहार टीम का स्वागत नारायण सेवा संस्थान द्वारा उदयपुर रेलवे जंक्शन पर किया गया। मालूम हो कि झीलों की नगरी उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में होनेवाली प्रतियोगिता के लिए आसीत कुमार सिंह की कप्तानी में 16 सदस्यीय बिहार क्रिकेट टीम राजस्थान के लिए हाजीपुर से रवाना हुई।

टीम इस प्रकार है-आसीत सिंह (कप्तान),अमित सिंह,अमित गौरव,रणजीत कुमार,पंकज कुमार,शुवलेश,वक़ार यूनिस,अंजार,मोहन,कुणाल,बिट्टु, सुराजमनी, संजीव,बृजमोहन,अभय कुमार(कोच),राजेश कुमार(मैनेजर)

- Sponsored Ads-

Share This Article