भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को नमाज अदा कर मांगी सलामती और सेहत की दुआ। भागलपुर के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विद्यान परिषद सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० सहाबुद्दीन के नेतृत्व मेँ घोरनपीर बाबा के मजार शरीफ पर चादरपोशी कर दुआ मांगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो० सहाबुद्दीन ने कहा की हमलोग सभी कोई मिलकर सैयद शाहनवाज हुसैन के लिए दुआ मांगा उन्होंने कहा की अल्लाह सैयद शाहनवाज हुसैन को सेहत अता करें और लंबी उम्र अता करें सैयद शाहनवाज हुसैन जैसा व्यक्तित्व सब में नहीं पाया जा सकता है।
पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तेयाज खान ने कहा की हम सभी कोई मिलकर दुआ किए है हम लोगों को यकीन है की अल्लाह सैयद शाहनवाज हुसैन को सेहतमंद कर फिर से हम लोगों के बीच उपस्थित होंगे।इस मौके पर मो० अफसार, मो० सरफराज आलम, मामून रशीद, मो० सद्दाम, मो० राशिद हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे।इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्राणिक वाजपेयी ने दी।